श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा पुलिस लाइन सभागार में मोहर्रम, श्रावण मास और आगामी चुनाव के दृष्टिगत की गयी अपराध समीक्षा बैठक
- Get link
- X
- Other Apps
श्री अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली की अध्यक्षता में दिनांक 18.06.2025 को समय 21.00 बजे से पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों और अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहारों (मोहर्रम और श्रावण मास) तथा आगामी चुनावों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये:-
•कानून-व्यवस्था की समीक्षा और सुदृढ़ीकरण:-
• जनपद में वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति के सम्बन्ध में विश्लेषण किया गया। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों की पहचान करें और वहां नियमित गश्त सुनिश्चित करें।
• मोहर्रम और श्रावण मास के दौरान धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
- मोहर्रम और श्रावण मास के लिए सुरक्षा व्यवस्था:-
• मोहर्रम के जुलूसों और ताजिया स्थलों/रूटों का भौतिक निरीक्षण करने, पर्याप्त पुलिस बल डियूटी लगाने आदि सम्बन्धी निर्देश।
• संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करने सम्बन्धी निर्देश।
• श्रावण मास में शिव मंदिरों और कांवड़ यात्रा मार्गों पर भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
• श्रावण मास के दृष्टिगत गांव-गांव जाकर जाने वाले जत्थेदारों के सम्बन्ध में जानकारी कर उनके रूटों के बारे में जानकारी आदि, नाथ नगरी की परिक्रमा की तैयारी, डीजे संचालकों की सूची तैयार करने सम्बन्धी निर्देश।
• धर्मगुरूओं के साथ समन्वय स्थापित कर सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने सम्बन्धी निर्देश।
• समस्त क्षेत्राधिकारी, अपने-अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर श्रावण मास/मोहर्रम के दृष्टिगत भ्रमणशील रहने सम्बन्धी निर्देश।
- Get link
- X
- Other Apps