अतुल अय्याशी का शौकीन, बेंगलुरु में तीन गर्लफ्रेंड., निकिता ने खोले अतुल के कई राज, सुन पुलिस का भी ठनका माथा
- Get link
- X
- Other Apps
आई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस को 10 दिन हो चुके हैं। अतुल की पत्नी आरोपी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania Statement) समेत चार लोग फिलहाल सलाखों के पीछे हैं।
उन्हें 14 दिसंबर को कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। निकिता समेत चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में गए पांच दिन हो चुके हैं। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि इतने दिनों में निकिता, उसकी मां और भाई ने पुलिस के सामने क्या राज खोले हैं। बेंगलुरु पुलिस इस केस में काफी गोपनीयता बरत रही है। हालांकि, अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन निकिता ने बेंगलुरु पुलिस को जो कुछ बातें बताई हैं, वो जरूर सामने आई हैं। निकिता ने पुलिस से कहा- मुझे और मेरे परिवार को इस केस में बेवजह फंसाया जा रहा है। न तो हमने अतुल से कभी पैसे मांगे और न ही कभी कुछ और मांगा। बल्कि अतुल और उसके परिवार ने हमसे 10 लाख रुपये दहेज की मांग की।
मैं ही जानती हूं कि मैं घर कैसे चलाऊं-निकिता
निकिता ने कहा- मैं पिछले साढ़े तीन साल से अतुल से अलग रह रही हूं। अगर मुझे उसके पैसे चाहिए होते तो मैं उसके साथ रहती और पैसे निकालती रहती। मैं खुद नौकरी करती हूं। मुझे उससे पैसे क्यों चाहिए? मैं तो सिर्फ बच्चे के भरण-पोषण के लिए गुजारा भत्ता मांग रही थी। मेरी सैलरी अच्छी है। लेकिन मेरे ऊपर होम लोन भी है। इसलिए मेरा सारा पैसा होम लोन में ही चला जाता है। मैं ही जानती हूं कि मैं घर कैसे चलाऊं, बच्चे को कैसे पालूं।
- Get link
- X
- Other Apps